क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


- तीन दिन पहले भी कर चुका था आत्मदाह का प्रयास भोपाल(ईएमएस)। शहर के ऐशबाग थाना इलाके में स्थित रोशनबाग में शनिवार रात एक युवक ने बावड़ी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था, और तीन दिन पहले भी उसने घर में आग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया की भागचंद माली (35) फूल की दुकान चलाता था। पास में ही उसके भाई-बहन भी रहते हैं। शनिवार रात करीब 11.30 बजे भागचंद अपने भाई अर्जुन माली के घर से बाहर निकला और घर के पास स्थित रोशनबाग बावड़ी की और चला गया। तभी उसकी बहन सीमा ने उसे रेलिंग पार करते और बावड़ी में कूदते हुए देख लिया। उसने फौरन ही भाई को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने रातभर बावड़ी में सर्चिंग की, लेकिन युवक का शव नहीं मिल सका। इसके बाद रविवार सुबह नगर निगम की मदद से बावड़ी का पानी खाली कराया गया। पानी कम होने के बाद दोबारा संर्चिग की गई और काफी मशक्कत के बाद देर शाम गोताखोरों ने भागचंद का शव बावड़ी से बाहर निकाल लिया। शुरुआती जॉच में पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया की भागचंद पिछले कुछ समय से मानसिक रुप से बीमार और तनाव में था। इस कारण कुछ दिन पहले उसने घर में आग लगाकर आत्महतया की कोशिश भी की थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 27 अक्टूबर