क्षेत्रीय
भोपाल (ईएमएस)। गांधीनगर स्थित गांधी आश्रम छात्रावास में आयोजित आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोमवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हाइजीन किट एवं पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉ. सत्येंद्र सिंह बघेल ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को स्वच्छता किट के उपयोग और पल्स ऑक्सीमीटर के सही प्रयोग की जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सलाह भी दीं। इस अवसर पर सेवा भारती से भोपाल नगर के स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ. दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी आशा कार्यकर्ताओं को हाइजीन किट, पल्स ऑक्सीमीटर और मास्क वितरित किए गए। ईएमएस, 27 अगस्त, 2025