क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। दीपावली पर्व के साथ शादी ब्याह का सीजन है ऐसे में शहर के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं होने से आम जन परेशान होते देखे गए हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है शहर के एटीएम में भारतीय स्टेट बैंक की ईएमआई शनवारा शाखा एटीएम में पैसे डालने का काम करती है लेकिन यह देखा गया कि दीपावली के अवसर से लेकर आज तक शहर के अनेकों एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायतें सामने आ रही है लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है एटीएम के स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से यह संदेश देखा जा सकता है कि यह एटीएम कैश देने में असमर्थ है अब ऐसे में जब सरकार डिजिटल के इस युग में ऑनलाइन ट्रांसफर के साथ एटीएम का भी उपयोग करना चाहती है पर यहां कैश नहीं मिलने से बाजार आए बैंक उपभोक्ता गांधी चौक पांडुमल चौराहा बाई साहब की हवेली सिंधीपुरा रोड इंदौर इच्छापुर मार्ग के जमालपुर स्थित एटीएम में कैशलेस होकर बैंक उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं वही राजपुरा स्थित सिंधीपुरा बाई साहब की हवेली स्थित एटीएम खराब होकर महिनो से बंद पड़े हैं जिनकी सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है बावजूद इसके बैंक एटीएम सर्विस चार्ज के नाम राशि की कटौती नियमित रूप से कर रही है अब ऐसे में बैंक उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहा है। अकील आजाद/ईएमएस/27/10/2025