क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


- रात तीन बजे रेल्वे स्टेशन के बाहर की घटना भोपाल(ईएमएस)। शहर के मंगलवारा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश ने चिरायु अस्पताल के सर्जन को अपना शिकार बनाते हुए उसका मोबाइल झपटकर भाग निकला। वारदात रात करीब 3 बजे उस समय हुई जब फरियादी वे ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिये मोबाइल निकालकर ओला बुकिंग कर रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ झपटमारी का मामला कायम कर आरोपी की पहचान जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना पुलिस के अनुसार कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित इंद्र विहार कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर दीपक भोजवानी पिता डॉक्टर लक्ष्मणदास भोजवानी (46) ने अपनी शिकायत में बताया की वह 25-26 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब तीन बजे ट्रेन से उतरकर छह नंबर प्लेटफॉर्म के रास्ते अल्पना तिराहे पर बाहर आए। यहॉ से घर जाने के लिये उन्हें ओला बुक करनी थी, इसके लिये डॉक्टर दीपक ने अपना मोबाइल निकाला और ओला बुक करने लगे। जब वे मोबाइल चला रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाश तेजी से उनके नजदीक आया और झपट्टा मारकर मोबाइल अपने कब्जे में लेते हुए चंपत हो गया। हालांकि फरियादी ने दौड़कर कुछ दूर तक बदमाश का पीछा किया लेकिन, वह तेज स्पीड से बाइक गलियों के रास्ते से भाग निकला। शिाकायत मिलने पर पुलिस ने रविवार को प्रकरण दर्ज कर संदेही की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस सूत्रो की मानी जाये तो जिस संदेही युवक ने यह वारदात की है, उसी हुलिये का बदमाश पहले भी कई अन्य थाना इलाको में झपटमारी कर चुका है। इस कारण घटना के संबंध में आसपास की थाना पुलिस को भी सूचना भेजी गई है। जुनेद / 27 अक्टूबर