बालाघाट (ईएमएस). महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला सोलंकी ने 4 नवंबर को बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत सोनगुड्डा के ग्राम कोदापार की आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता उईके ने बताया कि गांव में शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के 77 बच्चें है और इन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी की सेवाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी में बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। निरीक्षण में पाया गया कि कोदापार आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अच्छी स्थिति में है और परिसर में कार्यकर्ता द्वारा पोषण वाटिका भी तैयार की गई है। पोषण वाटिका में उगाई जाने वाली सब्जियों का उपयोग आंगनबाड़ी के बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाले समूह द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी मंगोदिया ने कोदापार आंगनबाड़ी केंद्र के व्यवस्थित संचालन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता उईके की सराहना की और कहा कि गांव में कुपोषित बच्चे पाए जाने पर उन्हें बिरसा के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर ईलाज कराए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिप्रा सिंह भी उपस्थित थी। भानेश साकुरे / 04 नवंबर 2025