क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट की 2 बालिकाओं का मध्यप्रदेश की जूनियर वॉलीबॉल टीम में चयन किया गया है। संस्था में कार्यरत पीटीआई कमल किशोर तेलासे ने बताया कि खेल कैलेंडर के अनुसार राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रीवा में किया गया था। इस प्रतियोगिता में कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट की 4 बालिकाएं सम्मिलित हुई थी। जिसमें आयशा मेरावी और मोनिका मरकाम का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता बरैली उत्तरप्रदेश के लिए किया गया है। अब यह दोनों बालिकाएं मध्यप्रदेश की टीम से खेलेंगी। यह विद्यालय और जिले के लिए गौरव की बात है कि एक स्कूल से 2 बच्चों का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पीटीआई तेलासे ने बताया कि यह दोनों बालिकाएं 4 नवम्बर को प्री नेशनल कैम्प के लिए रवाना हो गई है। कैम्प रीवा में 4 से 8 नवम्बर तक आयोजित होगा। कैम्प के पश्चात टीम बरेली उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक बरेली में आयोजित होगी। ये दोनों बालिकाएं बैहर के ग्रामीण अंचल से आकर कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट में अध्ययन कर रही हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शकुंतला डामोर, संस्था के प्राचार्य पीके अंगूरे, जिला खेल प्रभारी डीके मेश्राम, आरएस कुशराम कोच एथलेटिक्स, जिला संघ के अध्यक्ष नरेश धुवारे, कराटे प्रशिक्षण प्रशिक्षक साजिद कृष्णन कुट्टी, आकाशवाणी उद्घोशक अजय ठाकुर, शैलेंद्र यादव, समस्त पीटीआई एवं संस्था के समस्त स्टाफ ने दोनो बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। भानेश साकुरे / 04 नवंबर 2025