पीडि़तों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार बालाघाट (ईएमएस). जिले के बिरसा तहसील के आधा दर्जन से अधिक लोगों के बैंक खाते से कियोस्क संचालक ने बगैर अनुमति के राशि का आहरण कर लिया है। पीडि़त खाताधारकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर न केवल कलेक्टर से मुलाकात की। बल्कि अपनी समस्याओं को बताकर कियोस्क संचालक पर कार्यवाही किए जाने और राशि वापस दिलाए जाने की मांग की है। जिला मुख्यालय पहुंचे बिरसा तहसील के ग्राम रेहंगी निवासी भैयालाल फुंदे एवं धुरनबाई फुंदे ने बताया कि भैयालाल ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी धुरनबाई का भारतीय स्टेट बैंक मोहगांव में बचत खाता है। उन दोनों के खाते से 1 लाख 40 हजार और 1 लाख 29 हजार 157 की राशि बगैर उनके अनुमति के कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा द्वारा निकाली गई है। राशि मांगने पर वह टालमटोल कर रहा है। इसी प्रकार रेहंगी की ही ईमलाबाई परते के खाते से 52 हजार रुपए, कैमताबाई कांत के खाते से 26 हजार रुपए और ग्राम पौनी निवासी भीमा राउत के खाते से 20 हजार रुपए की राशि बगैर उनके अनुमति के निकाली गई है। पीडि़तों ने बताया कि इसके पूर्व कियोस्क संचालक से अनेक बार पैसे मांगे गए। वह आज दूंगा, कल दूंगा कहकर टालमटोल करते रहता है। पूर्व में इस मामले की स्थानीय स्तर पर भी शिकायत की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीडि़त खाताधारकों ने कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा पर कार्यवाही करते हुए हितग्राहियों को उनकी राशि वापस दिलाए जाने की मांग की है। इस प्रकरण में अग्रणी बैंक प्रबंधक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। भानेश साकुरे / 04 नवंबर 2025