मनोरंजन
05-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। युवा फिल्ममेकर ईशा छाबड़ा ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘गुलिस्तान चले’ म्यूजिक वीडियो के जरिए एक यादगार शुरुआत की है। खास बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो को संगीत के महानायक ए.आर. रहमान ने न सिर्फ कंपोज किया है, बल्कि उन्होंने इसे खुद गाया और इसके बोल भी लिखे हैं। यह गीत अब ग्लोबल ग्लो फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है और अपनी संवेदनशीलता, भावनात्मक गहराई और विजुअल सुंदरता के लिए दर्शकों से सराहना पा रहा है। ‘गुलिस्तान चले’ की सबसे बड़ी खूबी इसकी कलात्मक परिपक्वता और दृश्य कविता जैसी प्रस्तुति है। ईशा ने इस प्रोजेक्ट में निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी किया है, जिससे यह दोहरी चुनौती उनके लिए प्रेरणादायक अनुभव बन गई। उनके निर्देशन में हर फ्रेम में एक विशिष्ट सौंदर्यबोध और भावनाओं की गहराई झलकती है। रहमान के संगीत ने इस दृश्य सौंदर्य को आत्मा प्रदान की है, जिससे यह म्यूजिक वीडियो एक साधारण गीत न रहकर एक सिनेमाई अनुभव बन गया है। ईशा छाबड़ा की कहानी कहने की शैली में उनकी अंतरराष्ट्रीय फिल्म शिक्षा और भारतीय संवेदनशीलता का अनूठा संगम दिखाई देता है। एक छात्रा होने के बावजूद उनके निर्देशन में जो आत्मविश्वास, लय और तकनीकी सटीकता है, वह एक अनुभवी कलाकार का आभास कराती है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यह साबित किया है कि कला की कोई सीमा नहीं होती और भावनाएँ ही वह भाषा हैं जो वैश्विक स्तर पर सबसे गहराई से जुड़ती हैं। अपनी प्रेरणा पर बात करते हुए ईशा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके भीतर की उस इच्छा से जन्मा, जिसमें वह शब्दों के बजाय भावनाओं के ज़रिए कहानियाँ कहना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि कैमरे के सामने और पीछे दोनों जगह काम करना एक चुनौतीपूर्ण किंतु सुखद अनुभव रहा। वहीं, ए.आर. रहमान के मार्गदर्शन और संगीत ने उनके हर फ्रेम में जीवन डाल दिया। ‘गुलिस्तान चले’ न सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो है, बल्कि यह एक भावनात्मक यात्रा है जहां दृश्य, संगीत और एहसास एक साथ मिलकर एक जीवंत सिनेमाई कविता बन जाते हैं। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025