मुंबई (ईएमएस)। मदरहुड का आनंद लेने का बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है, जो बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की जिंदगी पर आधारित होगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने मीना कुमारी और कमाल अमरोही की कहानी पर आधारित बायोपिक ‘कमाल और मीना’ की घोषणा की थी। तब से यह चर्चा में था कि इस फिल्म में “ट्रेजेडी क्वीन” मीना कुमारी का किरदार कौन निभाएगा। लंबे समय से कृति सेनन और कियारा आडवाणी के नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब एक रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि कियारा आडवाणी को इस प्रतिष्ठित रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्ममेकर को कियारा में वह भावनात्मक गहराई और विंटेज बॉलीवुड चार्म मिला है, जो मीना कुमारी के किरदार के लिए जरूरी था। बताया गया है कि कियारा इस भूमिका की तैयारी में पूरी तरह जुटने वाली हैं। उन्हें मीना कुमारी की तरह संवाद अदायगी के लिए उर्दू भाषा की बुनियादी जानकारी भी हासिल करनी होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है, और इसकी मुख्य शूटिंग पहले छह महीनों के भीतर पूरी करने की योजना है। फिल्म ‘कमाल और मीना’ को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा, सारेगामा और अमरोही परिवार के सहयोग से बनाया जा रहा है। यह बायोपिक मीना कुमारी और लेखक-निर्देशक कमाल अमरोही के बीच के जटिल लेकिन भावनात्मक रिश्ते को पर्दे पर जीवंत करेगी। हालांकि, अभी फिल्म के मेल लीड यानी कमाल अमरोही की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश जारी है। कियारा आडवाणी के फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है। मां बनने के बाद कियारा का इस तरह एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण किरदार से वापसी करना उनके करियर का नया और प्रभावशाली अध्याय साबित हो सकता है। बता दें कि कियारा आडवाणी इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर मदरहुड का आनंद ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। अब मां बनने के कुछ ही समय बाद कियारा ने अपने करियर का अगला बड़ा कदम उठाया है। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025