मनोरंजन
05-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। छोटे परदे की लोकप्रिय एक्ट्रेस रोशनी चोपडा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली है और एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में नई पहचान बना चुकी हैं। 2 नवंबर को नई दिल्ली में जन्मी रोशनी चोपड़ा आज लग्जरी लाइफ जी रही हैं। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी झलकियां साझा करती रहती हैं। हालांकि पर्दे से दूर होने के बावजूद रोशनी ने अपनी रचनात्मकता को कभी नहीं छोड़ा। वह आज अपना खुद का फैशन ब्रांड ‘द रोशनी चोपड़ा डिजाइन्स’ चलाती हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की थी और बाद में उच्च शिक्षा के लिए दुबई चली गई थीं। रोशनी का करियर मॉडलिंग और क्रिकेट शो की होस्टिंग से शुरू हुआ था। साल 2004 में उन्होंने फिल्म ‘लेट्स एन्जॉय’ से बॉलीवुड में कदम रखा, हालांकि यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही। इसके बाद उन्होंने 2005-06 में दूरदर्शन पर क्रिकेट आधारित शो ‘फोर्थ अंपायर’ की एंकरिंग की, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। टीवी पर उनकी पहचान ‘कसम से’ से बनी, जिसके बाद उन्होंने कई रियलिटी और कॉमेडी शोज में भी हिस्सा लिया। साल 2010 में रोशनी ने ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ में भाग लिया था और यह शो जीतकर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मजबूत और जुझारू व्यक्तित्व की मालिक हैं। इसके अलावा वह ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’, ‘अदालत’, ‘प्यार में ट्विस्ट’ और ‘द ड्रामा कंपनी’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में नजर आईं। रोशनी के पिता हमेशा उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब रोशनी शूटिंग करती थीं, तो वह सेट पर उनके लिए सैंडविच लेकर जाते थे ताकि बेटी भूखी न रहे। हालांकि रोशनी को यह आदत मजेदार लगती थी, लेकिन इससे पिता के प्यार और चिंता का अंदाजा साफ झलकता था। आज रोशनी चोपड़ा ने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा सिर्फ एक मंच तक सीमित नहीं रहती। बता दें कि टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा रहीं रोशनी चोपड़ा ने सीरियल ‘कसम से’ से अपनी पहचान बनाई थी। शो में उन्होंने ‘पिया’ का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से उन्होंने घर-घर में नाम कमाया। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025