मनोरंजन
05-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। दिपावली के मौके पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। ‘बाहुबली: द एपिक’ जैसी बड़ी रिलीज से टक्कर के बावजूद ‘थामा’ ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म ने 12वें दिन तक भारत में कुल 115.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दूसरे शुक्रवार को ‘थामा’ ने 3 करोड़ रुपये और दूसरे शनिवार को 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसके कुल कलेक्शन में उछाल दर्ज किया गया। इस तरह फिल्म ने मैडॉक फिल्म्स की पिछली हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ (101.6 करोड़) और प्रदीप रंगनाथन की ‘ड्रैगन’ (101.34 करोड़) दोनों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘थामा’ की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। रिलीज के सिर्फ आठ दिनों में ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी, और अब यह तेजी से 150 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म की मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और आयुष्मान खुराना की दमदार परफॉर्मेंस इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर, एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.8 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 7 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह दो दिनों में फिल्म ने कुल 17.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ के री-एडिटेड वर्जन के रूप में रिलीज हुई है। आदित्य सरपोतदार निर्देशित ‘थामा’ का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। फिल्म की कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी महिला से मिलने के बाद ‘बेताल’ नामक प्राणी में बदल जाता है। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025