क्षेत्रीय
09-Nov-2025
...


-बिना अनुमति मिट्टी उत्खनन - रायसेन में वन विभाग ने की कार्यवाही वन में अपराध प्रकरण का मामला दर्ज रायसेन (ईएमएस)। रायसेन जिले में वन विभाग में अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ रविवार को कार्यवाही की है।बीट घाट पिपलिया के कक्ष क्रमांक 389 में भसुआ मिट्टी का अवैध उत्खननऔर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर और ट्राली जप्त की गई।इस मामले में आरोपी रामनिवास शर्मा के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त किए गए वाहन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 39 AC 5577 है। यह कार्यवाही वन उपज भासुआ मिट्टी के अवैध उत्खनन और उसके परिवहन को रोकने के उद्देश्य से की गई ।कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी (पूर्व रायसेन) के प्रवेश पाटीदार के निर्देशन में एक दल ने इस अभियान को अंजाम दिया। दल के प्रभारी बीट गार्ड के साथ भूपेंद्र कुशवाहा,रूप सिंह यादव, संजय मौर्य और प्रीतम जाटव शामिल थे।आरोपी रामनिवास शर्मा के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम1927 की धारा 26और मध्य प्रदेश वन उपजअभिगमन नियम 2022 के तहत अपना अपराध प्रकरण क्रमांक 47394/9 दर्ज किया गया है।