क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


- देश-विदेश से आने वाले जमातियो, यातायात, भीड़ नियंत्रण, प्लेटफार्म की व्यवस्था पर रहा फोकस भोपाल(ईएमएस)। आगामी आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर राजधानी में की जा रही तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था को लेर मंगलवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर स्थित आईआरसीटीसी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने की। बैठक में इज्तिमा कमेटी के पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी, एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान इज्तिमा में शामिल होने वाले देश-विदेश से आने वाले जमातियों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, प्लेटफार्म की व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद एसपी रेल राहुल लोढ़ा ने अधिकारियों के साथ भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से लेकर प्लेटफार्म 6 तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रवेश द्वार, निकास द्वार, सुरक्षा चौकियों, यात्री प्रतीक्षा कक्ष और पार्किंग क्षेत्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसीपी जहांगीराबाद, एसीपी ट्रैफिक, रेलवे सुरक्षा बल और कई थाना प्रभारियों ने भी स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया। एसपी रेल ने निर्देश दिए कि इज्तिमा के दौरान स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अफरातफरी की स्थिति न बने। साथ ही यात्रियों को सुगमता से ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे और पुलिस के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया। जुनेद / 11 नवंबर