क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


- एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस अड्डो सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में हुए एक धमाके के बाद मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी किये जाने के बाद राजधानी भोपाल में भी तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। इसे लेकर डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी), पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रेंज और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जोन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में बम धमाका की घटना के बाद राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई। अब यात्रियों को थ्री लेयर जांच से गुजरना होगा। * शहर में हर पांइट पर नजर आ रही पुलिस डीजीपी के आदेश के बाद शहर भर में पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वाड की मदद से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है। अलर्ट के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी ने ट्रेनों एवं यात्रियों की चैकिंग तेज कर दी है। जीआरपी अफसरो के अनुसार देश भर में जारी हाई अलर्ट को लेकर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ट्रेनों से उतरने चढ़ने वाले यात्रियों एवं बोगियों में मुसाफिरो के सामान की जांच की जा रही है। ट्रेनों के अलावा प्लेटफार्म, वेटिंग रुम, ओवर ब्रिज एवं निकासी-प्रवेश के रास्तों पर मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड एवं अन्य संसाधनों की मदद से यात्रियों की जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन के साथ ही होटल, लॉज और रैन बसरो सहित अन्य स्थानों पर देर रात पुलिस जांच अभियान चला रही है। * पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है कामरान और अदनान जानकारी के अनुसार इससे पहले 8 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने राजगढ़ के ब्यावरा से कामरान कुरैशी और 18 अक्टूबर को भोपाल से अदनान खान को गिरफ्तार किया था। दोनों युवक दिल्ली में धमाका करने की तैयारी में थे। इन्हें इस्लामिक स्टेट्स ऑफ ईराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) हेंडलर्स ने धार्मिक कट्टरपंथ के नाम पर भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस के मुताबिक, भोपाल के निशातपुरा इलाके से गिरफ्तार 20 साल का अदनान सीरिया में बैठे आईएसआईएस हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के सीधे संपर्क में था। अदनान ने डार्क एप्स, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे आईएसआईएस कमांडर के कहने पर धमाका करने की तैयारी शुरू की थी। पुलिस ने उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए थे। जुनेद / 11 नवंबर