क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


- पुलिस गिरफ्त में आरोपी शाजापुर (ईएमएस)। सुनेरा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए एक डंपर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार दिनांक 02.11.2025 को ग्राम अभयपुर स्थित गुरुकुल स्कूल के मैदान में कलश इंटरप्राइजेज प्रा. लि. कंपनी का एक डंपर कीमत लगभग 62 लाख खड़ा था, जिसे अज्ञात बदमाश रात में चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सुनेरा में अपराध क्रमांक 230/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा चौकी प्रभारी उकावता उनि आरसी यादव, प्रआर 35 हेमेन्द्र जादौन, आरक्षक 302 अरुण चौधरी, आरक्षक 445 रुपेन्द्र सिसोदिया की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसको राजस्थान तरफ रवाना किया गया एवं दूसरी पुलिस टीम उनि बनेसिंह नागर, प्रआर 56 विष्णु चौहान, प्रआर 335 मोहन पटेल, आरक्षक 496 अखिलेश भण्डारी को सीहोर व राजगढ़ तरफ रवाना किया। उनि आर सी यादव की टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए लगभग 2000 किलोमीटर का सफर तय कर सफलता हासिल की। रायपुर टोल टेक्स के सीसीटीवी चैक करने पर डम्फर को कोटा रोड राजस्थान तरफ जाते देखा गया। इसके बाद आरोपी चालक द्वारा डम्फर को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ होते हुए गुजरात के आवा टोल प्लाजा पर देखा गया। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरो को देखते हुए टोल नाको, होटल, ढाबो पर लगे लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई एवं सायबर सेल शाजापुर की तकनीकी सहायता से वाहन की ट्रैकिंग की गई। पुलिस को गुमराह करने का प्रयास आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदल दी। साथ ही फर्जी इंजन व चेसिस नंबर तैयार किए और फर्जी फास्टैग कार्ड का उपयोग किया। फिर भी पुलिस टीम ने लगातार टोल नाकों, ढाबों और होटलों के कैमरों से जानकारी जुटाते हुए चोरी गए डंपर की अंतिम लोकेशन जिला आनंद (गुजरात) में ट्रेस की। गुजरात में स्थानीय सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने डंपर को बरामद कर आरोपी भावेशभाई पिता जगदीश परमार, निवासी वरलीपुरा बेडवा, जिला आनंद (गुजरात), सोहेल अहमद पिता याकुब खां, उम्र 47 वर्ष, निवासी 100 फुट रोड, बुलबर्ग कॉलोनी, आनंद गुजरात को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 62 लाख मूल्य का चोरी गया डंपर जब्त किया गया। साथ ही इनके अन्य साथी सिद्दीक, साबीर, शाहरुख एवं अजहर फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। उक्त सफलता में थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, सुनेरा उप निरीक्षक आर.सी. यादव, उनि बनेसिंह नागर, प्रआर हेमेन्द्रसिंह जादौन, मोहन पटेल, विष्णु ,आरक्षक अरुण चौधरी, रुपेन्द्र पाल सिंह, अखिलेश भंडारी, सायबर सेल प्रभारी प्रआर विकास तिवारी, आरक्षक अनिल सक्सेना, घनश्याम राजपूर की सराहनीय भूमिका रही।