क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


शाजापुर (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने निर्वाचक नामावली गहन पुनरीक्षण-2026 में लापरवाही करने वाले बीएलओ शासकीय एकीकृत मा.वि. बांगली के प्राथमिक शिक्षक भरतभूषण सिंह यादव तथा बीलएओ शा.उमावि शुजालपुर मण्डी के प्रयोगशाला शिक्षक राघवेन्द्र सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।