क्षेत्रीय
09-Nov-2025
...


बालोद(ईएमएस)। जिले के जेवरतला गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर रविवार को भी तनाव का माहौल बना रहा। रमन लाल साहू (50) की इलाज के दौरान मौत के बाद जब परिजन उसका शव गांव लाने लगे, तो ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया। आरोप है कि मृतक और उसका परिवार कुछ समय पहले ईसाई धर्म अपना चुका था। इसी वजह से ग्रामीणों ने गांव में शव के प्रवेश और अंतिम संस्कार दोनों से इनकार कर दिया। शव को दो दिनों तक गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर एम्बुलेंस में रखा गया। शनिवार को दोपहर से देर रात तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव में डटे रहे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते रहे। रात में शव को बालोद में सुरक्षित रखवाया गया। रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में सहमति बनी कि रमन लाल का अंतिम संस्कार गांव में नहीं किया जाएगा। अब परिजन शव को सांकरा के कब्रिस्तान में दफनाएंगे। जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार ने प्रशासन से शव को घर लाने और अंतिम दर्शन की अनुमति मांगी थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए रास्ता बंद कर दिया। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।