क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


- रैकी के लिये आगे चल रही थी एक्ससयूवी, पीछे बोलेरो पिकअप में भरे थे 8 गौवंश भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की ईटखेड़ी थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए महिंद्रा बोलेरो पिकअप में गौवंश की तस्करी कर रहे तीन आरोपीयों को घेराबंदी कर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपीयो के कब्जे से 8 गौवंश को बरामद कर उन्हें गौशाला पहुचांया गया। थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार के दिन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तरावली करदई होते हुए एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से गोवंश भरकर आ रहे हैं। गौवंश से भरी गाड़ी के आगे एक महिंद्रा एक्सयूवी कार में दो युवक रैकी कर आगे का रास्ता बताते हुए चल रहे हैं। खबर मिलने पर पुलिस टीम ने बिना पल गवांये ग्राम खेजड़ा देव के पास अलसुबह करीब साढ़े पॉच बजे ट्रैक्टर लगाकर रास्ता ब्लॉक करते हुए घेराबंटी की। जल्द ही करदई तरफ से आगे महिंद्रा एक्सयूवी और उसके पीछे महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन नंबर एमपी40 जीए 1327 आता नजर आया। टीम ने ग्रामीणों की मदद से वाहनो को रोककर चेक किया तो महिंद्रा पिकअप उसमें 8 गोवंश को रस्सी से बांधकर ठूंस ठूंस कर भरे हुए मिल। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियो को धर दबोचा। पुछताछ में उनकी पहचान आदिल खॉन पिता शफीक खान (20) निवासी करोंद, निशातपुरा, शाहरुख पिता राजू खान (32) निवासी ग्राम बिशनपुर ग्राम थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल पता ग्राम अरवलिया, ईटखेड़ी और आदिल हुसैन पिता नाजिम हुसैन (42) निवासी पूलबोगदा थाना ऐशबाग के रुप में हुई। पुलिस ने उनके पास मौजूद दोनो वाहनो को जप्त कर तीनो आरोपियो के खिलाफ म.प्र. गौवंश वंध प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो से गोवंश के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही उनसे जुड़े अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। जुनेद / 11 नवंबर