क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


- जहाँ चिंगारियाँ उड़नी थी, वहाँ लग रहे थे टांके, फर्जी अस्पताल का खुलासा - वेल्डिंग की चिंगारियों में जल रही थी ‘स्वास्थ्य सेवा’ - झोलाछाप डॉक्टर बना ‘मास्टर वेल्डर’ सरगुजा(ईएमएस)। जिले के लखनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वेल्डिंग दुकान के पीछे अवैध रूप से संचालित एक फर्जी अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग ने भंडाफोड़ किया है। इस अस्पताल को एक झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था, जो न सिर्फ मरीजों को उपचार दे रहा था बल्कि उन्हें भर्ती तक कर लेता था, जिससे उनकी जिंदगी को गंभीर जोखिम हो रहा था। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के निर्देश पर नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान अस्पताल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र नहीं पाया गया। इसके बाद विभाग ने तुरंत संस्थान को सील कर ताला जड़ दिया। वेल्डिंग दुकान के अंदर बनाए गए इस तथाकथित अस्पताल में बिना किसी योग्यता व अनुमति के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिसे विभाग ने नियमों का गंभीर उल्लंघन और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ बताया। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध रूप से चिकित्सा संस्थान चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।