कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह खेत के घर में लल्लू राम व उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा खून से लथपथ मृत पाए गए - पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी कटनी/बड़वारा (ईएमएस)। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र स्थित सुनहरा ग्राम में खेत की रखवाली कर रहे दंपति लल्लू राम कुशवाहा (आयु 40) और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा (आयु करीब 35) की शनिवार की सुबह खेत के घर पर गहन चोटों के साथ खून से लथपथ मृतावस्था में मिली। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी, जो सुबह खेत के पास से गुजरते समय दोनों को मृत पाया। मृतक लल्लू राम, पिता लखन लाल कुशवाहा, और उनकी पत्नी लंबे समय से संत कुमार श्रीवास के खेत की रखवाली करते थे। उनके साथ लगभग 13 वर्ष की पुत्री रश्मि भी रहती थी। घटना की सूचना पाकर तत्काल ग्रामीणों की भीड़ थी और स्थान पर सनसनी फैल गई। सूचना पर बड़वारा थाना पुलिस तेजी से घटनास्थल पर पहुंची और विस्तृत मुआयना कर दोनों शव कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। थाना प्रभारी के. के. पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला प्रतीत होता है और मृतकों के शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान हैं। हत्या किस प्रकार के औज़ार से हुई और इसके पीछे की मंशा क्या थी — इन बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। आसपास के ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है तथा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी व संभावित गवाहों की पहचान कर उनसे जानकारी लेने का काम शुरू कर दिया है। सुनहरा ग्राम में हुई इस निर्दय हत्या से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है; परिजनों की स्थिति नाजुक है — खासकर 13 वर्षीय पुत्री रश्मि पर यह घटना गहरा संकट छोड़ती है। घटना ने यह सवाल खड़े कर दिए हैं कि खेतों में रखवाली करने वाले मजदूर-परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग त्वरित और पारदर्शी जांच व दोषियों को कड़ाई से दण्डित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हर उपलब्ध साधन से तफ्तीश कर जल्द नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे और मामले की गहनता से जांच करायी जाएगी। .../ 15 नवम्बर/2025