क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की टीलाजमालपुरा पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से 9 ग्राम एमडी ड्रग्स और एप्पल मोबाईल सहित 1 लाख 52 हजार का माल जप्त किया गया है। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया की मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ के थाना स्तर पर विशेष टीम बनाई गई थी। शनिवार को मुखबिर से टीम को सूचना मिली की इस्लामी गेट के पास ग्राउंड मे सुनसान जगह पर एक संदिग्ध महिला अंधेरे में खडी है, जो संभवत नशीले पदार्थो की तस्करी से जुड़ी हो सकती है। खबर मिलने पर टीम मौके पर पहुचीं और कर घेराबंदी करते हुए उसे पकडकर पूछताछ की। महिला ने अपनी पहचान यक्सा खान पिता आजम खान (25) निवासी चित्रांश अपार्टमेंट बीडीए कालोनी, कोहेफिजा के रुप में बताई। महिला पुलिस कर्मियो ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पर्स के अंदर एमडी ड्रग्स और कीमती मोबाईल फोन रखा मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है की वह यह ड्रग्स कहॉ से लेकर आई थी, और इसे कहॉ खपाने की फिराक में यहॉ आई थी। जुनेद / 15 नवंबर