क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


रिहायशी इलाके में रातभर चलती जेसीबी व डंपरों से दहशत - वीडियो सबूत वायरल, उत्खनन कराने वालों के नाम भी सामने आए कटनी (ईएमएस)। वार्ड क्रमांक 39, बाबा नारायण शाह क्षेत्र के नागरिकों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को गंभीर अवैध उत्खनन की लिखित शिकायत सौंपी है। नागरिकों द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें रिहायशी इलाके के बीचों-बीच जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से लगातार खुदाई होती स्पष्ट दिखाई दे रही है। शिकायत के अनुसार प्रकाश कोटवानी (एडवोकेट) के घर के पीछे पिछले कई दिनों से दिन-रात उत्खनन जारी है। भारी वाहनों की आवाजाही से कॉलोनी में धूल-ध्वनि प्रदूषण, दुर्घटना की आशंका और असुरक्षित माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्य की किसी वैध परमिशन की जानकारी उन्हें नहीं है, इसलिए उत्खनन किसकी शह पर हो रहा है, यह गंभीर सवाल खड़ा करता है l निवासियों ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर इस अवैध उत्खनन पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि संबंधित व्यक्तियों को बुलाकर पूछताछ की जाए तो उत्खनन करवाने वालों की पूरी साजिश और निर्देशों की श्रृंखला उजागर हो जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार उत्खनन स्थल पर जिन व्यक्तियों की मौजूदगी देखी गई, उनमे ज्ञान सिंधी,नरेश मोहनानी,रिषभ तिवारी उर्फ़ बिल्लू तिवारी,भाईजान शामिल हैं। नागरिकों का आरोप है कि भाईजान कई वर्षों से अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त रहा है तथा उसके पास कई ट्रैक्टर–ट्रालियां भी हैं l शिकायत में यह भी उल्लेख है कि नरेश मोहनानी और ज्ञान सिंधी दोनों बाबा आत्माराम गुरुद्वारे के पीछे रहते हैं और यदि प्रशासन इनसे पूछताछ करे तो उत्खनन के पीछे शामिल समूचे नेटवर्क की पूरी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस अवैध गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि मोहल्ले की शांति, सुरक्षा और जनहित की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। .../ 15 नवम्बर/2025