ड्रायवर-कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के लिंक रोड नंबर-1 पर शनिवार सुबह उस समय हंड़कंप मच गया जब यहॉ तेज रफ्तार से दौड़ रही सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की लो फ्लोर बस के पिछले हिस्से से तेजी से धुंआ निकलता नजर आया। बस से धुंआ इतनी तेजी और अधिक निकल रहा था की उसके पीछे सड़क पर धुएं का गुबार बनता चला जा रहा था। वहॉ से गुजर रहे अन्य वाहन चालको में यह दृष्य देख जहॉ अफरा-तफरी मच गई, वहीं बस में सवार मुसाफिरो में चीख पुकार मचने लगी। हादसा सुबह करीब 9 बजे का है। जानकारी के अनुसार बोर्ड ऑफिस चौराहे से न्यू मार्केट की ओर जा रही लो फ्लोर बस से लिंक रोड नंबर-1 पर अचानक धुआं निकलने लगा। बताया गया है बस में आग लगते ही ड्राइवर-कंडक्टर बस को रोककर नीचे कूद गए और सवारियों को भी नीचे उतारने में मदद करते हुए सब का तुरंत ही खाली करा दिया गया। गनीमत रही की चालक की सतर्कता से धुएं को काबू कर लिया गया और किसी तहर की कोई अनहोनी नहीं हुई है। बताया जा रहा है की बस के पिछले हिस्से में शार्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने लगा था। उस समय बस में 8 से 10 सवारियां बैठी थी, वह सभी सुरक्षित है। विभाग द्वारा घटना के कारणो की जांच कराई जा रही है। जुनेद / 15 नवंबर