क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार वीरेंद्र सिंह तोमर को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां पूछताछ पूर्ण होने पर न्यायिक रिमांड की मांग की गई। कोर्ट ने वीरेंद्र तोमर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर, पुलिस उसके छोटे भाई रोहित तोमर की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस को शक है कि रोहित करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों के घरों में छिपा हो सकता है। उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं लगा है। पुलिस उन लोगों की सूची भी तैयार कर रही है जो रोहित या वीरेंद्र से जुड़े हैं, और जल्द ही इनके घरों पर भी छापेमारी की जाएगी। वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान उसके समर्थन में कई लोग कोर्ट और जेल परिसर पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों स्थानों की वीडियोग्राफी कराई है और नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है। 162 दिनों तक फरार रहने के बाद वीरेंद्र की गिरफ्तारी हुई और अब उसे रायपुर जेल की सामान्य बैरक में रखा गया है। पूछताछ में वीरेंद्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि फरारी के दौरान करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों ने उसे पनाह दी थी। उसके बयान के बाद पुलिस अब उन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। कानूनी राय लेने के बाद गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में छापेमारी कर संबंधित करणी सेना पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।