क्षेत्रीय
16-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर थाना इलाके में अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने पैदल जा रहे युव का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाले अंशुमान बसेड़िया ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह निजी काम करता है। बीती 6 नवंबर को वह रात करीब सवा सात बजे वह पैदल जाते हुए मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। जैसै ही वह गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स के पास पहुचां तभी पीछे की और से आये बाइक सवार बदमाशों ने तेजी से उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल अपने कब्जे में लिया और तेज स्पीड से बाइक दौड़ाकर चंपत हो गये। फरियादी ने बाद में पुलिस को सूचना दी, आवेदन की जॉच के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनका सुराग जुटाने के लिये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 16 नवंबर