अंतर्राष्ट्रीय
16-Nov-2025
...


-हड़ताली कर्मचारियों का किया समर्थन, कहा- कोई अनुबंध नहीं, तो कोई कॉफी नहीं न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी अब कॉफी कंपनी स्टारबक्स के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने कंपनी के हड़ताली कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है। इतना ही नहीं ममदानी ने पूरे अमेरिका के लोगों से इस कॉफी चेन कंपनी के बहिष्कार में शामिल होने का आग्रह भी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्स पर स्टारबक्स कर्मचारी यूनियन के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जोहरान ममदानी ने कंपनी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जब तक स्टारबक्स के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, तब तक वह इसका कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे। उन्होंने लिखा- देश भर के स्टारबक्स कर्मचारी गलत लेबर प्रैक्टिस विरोध और नौकरी को एक अनुबंध के तहत लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में जब तक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, मैं कोई स्टारबक्स नहीं खरीदूंगा और मैं आपसे भी इसमें शामिल होने का अनुरोध करता हूं। साथ मिलकर हम एक शक्तिशाली संदेश दे सकते हैं कि कोई अनुबंध नहीं, तो कोई कॉफी नहीं। बता दें जोहरान ममदानी ने जिस पोस्ट को शेयर किया है। उसमें स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड ने ऐलान किया था कि वह 13 नवंबर से हड़ताल पर जा रहे हैं। यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई होगी। यूनियन ने अपने ग्राहकों से भी आग्रह किया था कि जब तक मैनेजमेंट बातचीत की टेबल पर नहीं आता, तब तक वह स्टारबक्स से दूरी बनाकर रखें। बता दें यूनियन के प्रतिनिधित्व वाले करीब 10,000 कर्मचारी इस हड़ताल में भाग ले रहे हैं। गुरुवार को 65 स्टोर्स के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने इस हड़ताल को स्टारबक्स के सबसे व्यस्त प्रचार कार्यक्रमों में से एक रेड कप डे के दिन किया। इस हड़ताल से पूरे अमेरिका में कम से कम 45 शहरों की दुकानों के प्रभावित होने की आशंका है। दूसरी तरफ ममदानी के लिए स्टारबक्स का बहिष्कार उनके मेयर पद जीतने से बहुत पहले किए गए उनके वादे का तरीका है। इससे पहले अक्टूबर में वह मैनहट्टन स्टारबक्स के बाहर हड़ताली कर्मचारियों के साथ शामिल हुए और बेहतर वेतन सुरक्षित घंटे और बेहतर कार्य स्थितियों की मांग की थी। स्टारबक्स सीईओ की पिछले साल बताई गई 96 मिलियन डॉलर की कमाई की आलोचना करते हुए जोहरान ममदानी ने तर्क दिया था कि कर्मचारी केवल सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए जरुरी राशि की मांग कर रहे थे। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25