छिंदवाड़ा (ईएमएस)। आठवीं बटालियन एसएएफ में पीटीएस के १२वें स्थापना दिवस के मौके पर बटानियन में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेनानी निवेदिता गुप्ता की मौजूदगी में व्हालीबॉल मैच के साथ किया गया। इस दौरान पीटीएस के प्रशिक्षणार्थियों के बीच रिले रेस, रस्सा कसी, 100 मीटर दौड़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं जनजातीय गौरव दिवस एवं पीटीएस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में पीटीएस के नवआरक्षकों के द्वारा विभिन्न गीत एवं नृत्यों सहित कई शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें आदिवासी संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर सेनानी निवेदिता गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वंय भी कार्यक्रम में शामिल होकर कुछ बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी एवं अपने उद्बोधन में शहीद बिरसा मुण्डा का स्मरण करते हुए उनकी 151 वीं जंयती के अवसर पर उनके द्वारा अंग्रेजों के विरूद्ध किए गए संघर्ष एवं पराकर्म की जानकारी देते हुए भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में बिरसा मुण्डा के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निरीक्षक अनिल राय (सीडीआई), सामग्री अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राठौर, निरीक्षक सहेशचंद उइके, लक्ष्मणप्रसाद बैरागी, उनिमहेश रघुवंशी, रविन्द्र उइके, अकील अंसारी, सउनि कपूरचंरद नायक, गंगाराम आतराम सहित पीटीएस विसबल एवं वाहिनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। अस्पताल और क्रिकेट मैदान का बदला नाम इस अवसर पर श्रीमति गुप्ता द्वारा वाहिनी परिसर में नवनिर्मित क्रिकेट अभ्यास मैदान का नामकरण शहीद बिरसा मुण्डा के नाम पर शहीद बिरसा मुण्डा क्रिकेट अभ्यास मैदान तथा वाहिनी चिकित्सालय का नाम रानी दुर्गावती चिकित्सालय करने की घोषणा की गई। खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को सेनानी श्रीमति निवेदिता गुप्ता द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर 8वीं वाहिनी के एड्ज्यूटेंट विनेश बघेल, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गईं। ईएमएस/मोहने/ 16 नवंबर 2025