मजदूर बोले बकाया भुगतान के बाद ही शुरू करेंगे काम छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सिम्स मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण का कार्य रविवार को भी बंद रहा। मजदूरों ने रविवार को भी कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना था कि जब तक उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं हो जाता तब तक काम बंद हड़ताल जारी रहेगी। मजदूरों का कहना है कि बार बार वेतन की मांग करने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। अब भुगतान के बाद ही काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस की बिल्डिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें कार्य करने वाले मजदूरों को पिछले दो माह से वेतन नही दिया गया है। ऐसे में शनिवार की सुबह मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा और मजदूरों को एकत्रित होकर गेट पर ताला जड़ दिया। और काम बंद कर दिया था। मजदूरों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं दिया जाता है जब कि कोई भी मजदूर गेट के अंदर नहीं जाएगा। न ही किसी को जाने दिया जाएगा। इतना कहकर मजदूर वेतन न मिलने तक अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के दौरान मजदूरों ने कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी और प्रर्दशन भी किया था। अंतिम चरण में है बिल्डिंग निर्माण का कार्य ध्यान रहे कि शापूरजी पालोनजी समूह द्वारा खजरी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो गया है या यूं कहें कि बिल्डिंग निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इसके निर्माण कार्य में शहर के साथ बाहरी राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी के श्रमिक अलग अलग ठेकेदारों के आधीन काम कर रहे हैं। कंपनी ने जिस ठेकेदार को काम सौंपा था उसने पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर अन्य ठेकेदारों को काम दिया है। इसी के कारण वेतन समय पर न होने की बात कही जा रही है। इनका कहना है फंड के लिए कंपनी को डिमांड भेजी गई है। वहीं फंड चिकित्सा शिक्षा विभाग से जारी होता है। लगातार फंड के लिए पत्रचार किया जा रहा है। एसएस ठाकुर ईईपीडब्ल्यूडी, पीआईयू ईएमएस/मोहने/ 16 नवंबर 2025