अलग-अलग घटनाओं में दो गई जान छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर ममाले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार दमुआ के राम नगर निवासी शबाना पति मो. सलीम (५८) को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिछले दिनों शबाना अपने बेटे के साथ बैंक जाने के लिए निकली थी तभी अचानक टर्निंग पर उसके बेटे ने बाईक से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित हुई बाईक में बैठी शबाना चलती बाईक से गिर गई। परिजन उसका इलाज घर पर ही कर रहे थे। हालत बिगड़ने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफ कर दिया, लेकिन नागपुर ले जाते समय शबाना ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर से टकराई बाईक, भतीजे की मौत चाचा घायल दूसरा सड़क हादसा उमरेठ थाना क्षेत्र के तेंदनी में हुआ। यहां ट्रैक्टर से बाईक टकरा जाने से जहां भतीजे की मौत हो गई वहीं उसका चाचा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि जमतरा निवासी रितेश पिता वासूदेव धुर्वे (२०) अपने चाचा सनोज धुर्वे के साथ गेहूं पिसाने जा रहा था। इसी दौरान तेंदनी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में चाचा और भतीजे को गंभीर चोटें आईं थीं। उपचार के लिए उन्हे जिला अस्पताल लाया गया। जहां रितेश की मौत हो गई वहीं उसके चाचा सनोज धुर्वे का इलाज चल रहा है। अधेड़ ने जहर खाकर दी जान तीसरा मामला मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमरिया का है। जहां एक अधेड़ ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि सिमरिया निवासी जय सिंह पिता नोखेलाल साहू (५०) ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस/मोहने/ 16 नवंबर 2025