क्षेत्रीय
16-Nov-2025


बॉय फे्रंड को पुलिस ने किया राउंड-अप, मां ने लगाए गंभीर आरोप छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा बाजार में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती ने शनिवार की शाम अपनी ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने बताया कि चांदामेटा के बड़कुही निवासी स्मिता पिता गौतम आरसे छोटा बाजार में किराए का मकान लेकर रहती थी और यहां वह प्राईवेट जॉब करती थी। उक्त युवती के घर में गुरैया के महावीर कालोनी निवासी अमन डिगरसे नामक युवक का आना जाना था दोनों के बीच मोबाइल पर भी काफी बातचीत हुआ करती थी। पिछले कुछ दिनों से अमन डिगरसे और युवती के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक चल रही थी। टीआई ने बताया कि शनिवार को भी अमन युवती के घर छोटा बाजार पहुंचा जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर नोक झोंक हुई। इसके बाद युवक जब वहां से वापस लौटा इसके बाद युवती संदिग्ध परिस्थित में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। युवती के मौत प्रथम दृष्टया फांसी लगाए जाने से होना पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को दो डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारणों का खुलासा होगा। युवक को किया राउंड-अप, हो रही पूछताछ टीआई आशीष कुमार ने बताया कि गुरैया निवासी अमन डिगरसे को राउंडअप किया गया है। पूछताछ में अमन ने बताया है कि स्मिता उसकी फ्रेंड थी और दोनों के बीच कई दिनों से छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को भी उसका स्मिता से विवाद हुआ। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने अमन डिगरसे निवासी गुरैया को प्रकरण में राउंडअप किया है। पुलिस अमन से मामले में पूछताछ कर रही है। मां ने लगाए अमन पर गंभीर आरोप इधर मृतिका की मां चांदामेटा के बड़कुही निवासी ने अमन और एक अन्य युवती पर बार-बार बेटी को फोन कर पैसे की मांग करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। मृतिका के मां के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना के बाद से मृतिका की मां और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इनका कहना है... घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारिकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आशीष कुमार टीआई कोतवाली ईएमएस/मोहने/ 16 नवंबर 2025