क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


- विपक्ष ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल धार (ईएमएस)। धार जिले के राजगढ़ क्षेत्र में खेत में डेरा डालने को लेकर हुए विवाद में किसान भारत सोलंकी की हुई हत्या अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। घटना के बाद जहां पुलिस ने 23 घंटे के भीतर आरोपी रतन ताहड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं विपक्ष ने इस मामले को प्रदेश की कानून-व्यवस्था से जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दूधिकांच निवासी 45 वर्षीय किसान भारत सोलंकी अपने परिवार सहित रतन ताहड़ के खेत में डेरा डालकर रह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोप है कि रतन ने बांस की लकड़ी से भारत पर हमला कर दिया, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान सिर की चोट से उसकी मौत हो गई। उपनिरीक्षक जुली अमलियार द्वारा दर्ज किए गए dying statement में भारत ने पूरी घटना का जिक्र किया था। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और आरोपी को 23 घंटे में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी में एसआई निहालसिंह दंडोतिया, एएसआई सुनील राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेकिन इस पूरे प्रकरण पर राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में खेतों व ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रही मारपीट और आपराधिक घटनाएं बताती हैं कि प्रशासन की पकड़ कमजोर हो चुकी है। विपक्षी नेताओं ने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और मुआवजा देने की मांग करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं सत्ता पक्ष ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और किसान संगठनों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है।