क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। जिले से जुड़ी यह खबर इंटर-स्टेट नकली नोट मामले का हिस्सा है। हाल ही में पुलिस ने एक बड़े नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए डॉ. प्रतीक नवलखे को गिरफ्तार किया है, जिसे इस रैकेट का मास्टरमाइंड बताया गया थाजिला अस्पताल में आर एम ओ के पद पर तैनात रहते उनके द्वारा अनेक आर्थिक अनियमिताएं भी की गई थी जिसके चलते वह निलंबित है उन पर सरकारी संपत्ति गबन और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। खंडवा पुलिस को सूचना मिली कि एक मदरसे में नकली नोटों की बड़ी खेप छिपाई गई है पुलिस ने उस मदरसे की तलाशी ली, जहां मौलाना जुबेर अंसारी के कमरे से लगभग 19 लाख 78 हज़ार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। इस तलाशी के बाद एसआईटी का गठन किया गया जिसने छानबीन में पाया कि डॉ. नवलखे की इस नकली नोट कैंट में अहम भूमिका है इसके बाद पूर्व आरएमओ को भोपाल से दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है उनकी गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि या महिमा मामला अंतर प्रांतीय होकर महाराष्ट्र से भी जुड़ा है उनके दो साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं उनके कब्जे से जब्त सामग्री में नकली नोटों के अलावा मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक और नोट छापने के उपकरण शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह 2022 से सक्रिय था और इंटर-स्टेट स्तर पर काम कर रहा था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की जुगाड़ में है ताकि यह पता लगा सके कि नकली नोट की ये सप्लाई चेन और कहां तक फैली हुई है। अकील आजाद/24/11/2025