क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में बैरागढ कला स्थित स्थित महाकाल कॉलोनी में देर रात अज्ञात बदमाश ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में एक युवक संदिग्ध हालत में कॉलोनी के अदंर आता नजर आता है। उसके हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से भरा कोई डिब्बा भी नजर आ रहा है। कुछ ही देर बाद उसने वहां खड़ी दो गाड़ियो में आग लगा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पुलिस फुटेज के आधार पर आगे की जॉच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाले सुनील ने बताया की बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर खड़ी उनकी बोलेनो कार में आग लगा दी। बताया जाता है कि बदमाशे ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए है, फुटेज में उनके हाथ से पेट्रोल रखा हुआ नजर आ रहा था। हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक कार पूरी से जल चुकी थी। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 24 नवंबर