क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


- युवती बोली कोई गलत काम नहीं हुआ, युवक मेरा परिचित, कार्यवाही नहीं चाहती भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के छोला मदिंर थाना इलाके के भानपुर क्षेत्र में मां भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। संगठन के लोगो ने युवक के फोन में एक लड़की के साथ चैट्स दिखाई। हिंदू संगठन की ओर से कार्रवाई के लिए छोला मंदिर थाने में आवेदन दिया गया है, बाद में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए। वहीं जिस युवती को लव जिहाद का शिकार बताया गया, उसने भी थाने में आवेदन देकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहने और उसके साथ किसी तरह का गलत काम नहीं होने की बात कही है। युवती ने युवक को पूर्व परिचित बताया है। मिली जानकारी के अनुसार ईंटखेड़ी-अयोध्या नगर में रहने वाला पीड़ित युवक शानू खॉन एक लड़की से मिलने गया था। रविवार रात युवती से मिलकर वापस लौट रहा था, रास्ते में भानपुर में हिंदू संगठन के लोगो ने उसे पकड़कर उसके साथ जमकर मारपीट की साथ ही वीडियो भी बनाया। वीडियो में कार्यकर्ता उससे नाम और एड्रेस पूछ रहे हैं। संगठन के लोगो ने उसका मोबाइल फोन चेक किया, जिसमें शानू और हिंदू युवती के बीच वॉट्सऐप चैट्स मौजूद थे। शानू ने स्वीकार किया कि वह युवती से मिलने अयोध्या नगर गया था। वहां से लौट रहा है। मारपीट में शानू के चेहरे पर चोटें आई हैं। कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना का मौके पर ही वीडियो बनाया। घटना को लेकर थाना पुलिस का कहना है की जिस युवती को लव जिहाद का शिकार बताया गया, उसने आवेदन दिया है। उसमें कार्रवाई नहीं करने और शानू के द्वारा किसी तरह का गलत काम नहीं करने की बात लिखी है। जुनेद / 24 नवंबर