भोपाल(ईएमएस)। जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव झा को एसआईआर प्रक्रिया में आ रही जटिलताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान आमजन को फॉर्म भरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सरकारी बीएलऔ द्वारा जनता के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी सहायता सुनिश्चित की जाए। साथ ही वर्ष 2003 का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने और अन्य प्रदेशों की 2003 की मतदाता सूची खोजने में आ रही तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का अनुरोध भी किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, मध्य विधायक आरिफ मसूद, चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित शर्मा और पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। जुनेद / 24 नवंबर