:: एक दिसंबर को रोजगार मेला; पेटीएम, ब्लिंकिट सहित प्रतिष्ठित कंपनियां करेंगी भर्ती, स्वरोजगार की भी मिलेगी जानकारी :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय इंदौर द्वारा आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत इस रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को नौकरी दिलाई जा रही है। इसी के तहत 01 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स अटल बिहारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएसीसी), भँवरकुआं, इंदौर में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि यह आवेदकों को करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। युवाओं को नौकरी के साथ स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। मेले के माध्यम से कई प्रतिष्ठित कम्पनियों में 600 युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी। मेले में रामा फॉस्फेट्स, बालाजी ग्रुप, डिस्टिल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, पेटीएम, जस्टडायल, ब्लिंकिट, ओशन मोटर्स, मोज़ेक प्राइवेट लिमिटेड, फार्मा ग्रोथ, इंस्टा कनेक्ट्स, शेफाली बिजनेस सॉल्यूशंस आदि द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। भर्ती बैक ऑफिस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिष्ट, सैल्स, बीपीओ, पैकेजिंग, हैल्पर, टेक्नीशियन (फिटर/इलेक्ट्रीशियन / टर्नर / मशीनिष्ट, वैल्डर आदि), डिजीटल मार्केटिंग आदि के विभिन्न पदों हेतु आकर्षक वेतन पर नियुक्ति होगी। उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक, जो पाँचवीं/आठवीं /हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर (किसी भी विषय में) पास हैं अथवा तकनीकी योग्यता (जैसे आईटीआई) के आवेदक हैं, वे आवेदन कर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियाँ भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी। प्रकाश/24 नवम्बर 2025