राज्य
27-Nov-2025
...


महापौर के निर्देश, पुनरीक्षण कार्य में लाये तेजी, आयुक्त ने की समीक्षा राजनांदगांव (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावलियो के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक किया जाना है। जिसके अंतर्गत गणना पत्रक वितरण, मतदाताओं से गणना पत्रक प्राप्त करना एवं बीएलओ एप में डिजीटाइज करने का कार्य वार्डाे मंे किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियो की ड्यूटी भी लगाई गयी है। कार्यक्रम के तहत गणना पत्रक सभी घरो में वितरण कर मतदाताओं से गणना पत्रक को भरवाकर वापस भी लिया जा रहा है। सभी मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट में समाहित हो तथा कोई पात्र व्यक्ति न छुटे, इस संबंध में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने पुनरीक्षण कार्य की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार आज निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारियो की बैठक लेकर वार्डवार समीक्षा की। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने वार्डवार पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी कर्मचारियो से गणना पत्रक वितरण के पश्चात पत्रक वापस प्राप्त करने के संबंध चर्चा कर कहा कि पत्रक वापसी की संख्या कम है, इसमें तेजी लावे, घर घर प्रतिदिन संपर्क करे, लोगो को समझाईस देवे कि समय पर पत्रक जमा करे, अन्यथा वोटर लिस्ट से मतदाता का नाम विलोपित हो जावेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पार्षदों की मदद लेवे। इसके अलावा मृत मतदाता एवं स्थनांतरित मतदाताओ की सूची तैयार कर बीएलओ को सूची सौपे तथा किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर भी बीएलओ को अवगत करावे। उन्होंने राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी से प्रतिदिन प्रगति की जानकारी लेने कहा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मतदाता सूची दुरूस्त करने पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखकर कार्य करे, जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके। ईएमएस/मोहने/ 27 नवंबर 2025