राज्य
27-Nov-2025


- चौराहों, तिराहों, सड़क और अपने क्षेत्र की परेशानियो की जानकारी और सुझाव भी दे सकेगें नागरिक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल नगर प्रदेश की की राजधानी होने के साथ महानगर है। वर्तमान भौगोलिक स्थिति एवं नगर की सड़कों व संरचनाओं के कारण बढ़ते वाहनों से ट्रैफिक दबाव व यातायात व्यवस्था में दैनिक रूप से आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों को देखते हुए के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुलभ, सुरक्षित और प्रभावी बनाने की लगातार आवश्यकता बनी रहती है। शहर के यातायात के सुधार, परिवर्तन या अधोसंरचना के निर्माण के लिये विशेष योजना की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को लेकर नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आम नागरिको के लिये एक क्यूआरकोड जारी किया गया है। जिसमें आम नागरिक इस क्यूआरकोड को स्कैन कर ऐसे स्थानों, चौराहों, तिराहों व सड़क एवं क्षेत्र की समस्या, जानकारी और सुझाव दे सकेगें, जो यातायात की अव्यवस्था व वाहनों की गतिशीलता को सुलभ एवं सुरक्षित रूप से बनाये रखने में सहायक होगें। इस क्यूआरकोड के जरिये से मिले सुझाव व समस्या कार्यालय पुलिस उपायुक्त, यातायात भोपाल के माध्यम से आवश्यकता अनुसार कार्यवाही एवं सुधार किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऐसे क्यूआरकोड पर उपलब्ध बड़ी संख्या में रिक्शा चालकों का डिजिटल डेटा बनाया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही उसकी सारी जानकारी मोबाइल पर आ जाएगी। जुनेद / 27 नवंबर