राज्य
27-Nov-2025
...


राजनांदगांव (ईएमएस)। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भागवताचार्य श्री वीरेन्द्र वैष्णव जी ने व्यासपीठ से कलयुग में भगवान श्री राम कृष्ण नाम जप महिमा को विस्तार से कथा में बताया। छोटे राजा बाड़ा छुईखदान में 25 नवम्बर से एक दिसम्बर 2025 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में कलश यात्रा , भागवत कथा महात्म , गौकरण कथा, परीक्षित जन्म, शुकदेव प्राक्टय, सृष्टि वर्णन,मनुसतरुपा चरित्र, कपिल अवतार, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष आदि को सरल भाषा में विस्तार से बताया। परीक्षित रुप में श्रीमती लतारानी लाल जे के वैष्णव ने भक्त जनों से उपस्थिति की अपील किया है। भागवत कथा श्रवण हेतु शहर एवं ग्रामीण जनों में भक्तिमय वातावरण राधे राधे , जय श्री गोपाल उद्घोष करते हुए बच्चे भी शामिल रहे हैं। 28 नवम्बर 2025 को सागर मंथन, वामन अवतार, श्री राम श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 29 को नन्द उत्सव, वृन्दावन लीला,माखन चोरी, मथुरा गमन, रुखमणी मंगल, 30 को द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, एक दिसम्बर को परीक्षित मोक्ष, गीतपाठ, तुलसी वर्षा, हवन पश्चात महाप्रसाद में गुरुकुल श्री धाम वृन्दावन से शिक्षित धमतरी निवासी श्री वीरेन्द्र वैष्णव जी भागवताचार्य की कथा आयोजित है। ईएमएस/मोहने/ 27 नवंबर 2025