भोपाल(ईएमएस)। शहर की हबीबगंज थाना पुलिस ने आदतन बदमाश को देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात इलाके में पैट्रौलिंग के दौरान टीम को मुखविर से सूचना मिली कि थाना हबीबगंज का लिस्टेड गुण्डा बादल ठाकुर अवैध कट्टा लिए कान्हा टावर के पास खडा है। मौके पर पहुचीं पुलिस टीम ने घेरांबदी की जिसे देखकर बदमाश ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान बादल ठाकुर पिता चतर सिंह (27) निवासी सी-118 ई-6 ईश्वर नगर मीरा मंदिर हबीबगंज के रुप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा और दो जिंदा राउण्ड रखे मिले। पूछताछ करने पर उसने बताया की पुरानी रंजिशो के कारण वह हथियार रखकर घूम रहा था। गिरफ्तार आदतन बदमाश बादल ठाकुर के खिलाफ थाना हबीबगंज, और शाहपुरा में 7 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला ाकयम कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जुनेद / 27 नवंबर