राज्य
27-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) अपने बच्चों को घर से बाहर निकाल एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है और मृतक पेंटर का काम करता था।‌ मामले में पत्नी से विवाद की बात सामने आई है। खजराना थाना पुलिस के अनुसार फिरोज पिता निजाम उम्र पचास साल निवासी गांधी ग्राम खजराना ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह पेंटर का काम करता था। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रात को उसके घर से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजे आई तो पड़ोंसी उसे देखने गए तो फिरोज फंदे पर लटका मिला। उसका एक बेटा और बेटी है। जिस समय उसने फांसी लगाई उस दौरान उसने बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया था। वहीं पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि रात में फिरोज का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 27 नवंबर 2025