राज्य
27-Nov-2025


करेली (ईएमएस)। सर्व ब्राम्हण समाज महिला सभा व भगवान परशुराम वाहिनी करेली की संयुक्त आह्वाहन पर अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा पर सेवा आचरण नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही व पुलिस मे आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने हेतु सर्व ब्राह्मण समाज सभा तहसील करेली व महिला सर्व ब्राह्मण समाज सभा करेली, भगवान परशुराम वाहिनी करेली तथा भगवान परशुराम सेना करेली ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री की नाम नगर निरीक्षक करेली को ज्ञापन सौंपा. महिला सभा की अध्यक्ष द्वारा ब्राम्हण समाज की बेटियों पर अजाक्स अध्यक्ष द्वारा की गयी टिप्पड़ी का विरोध की साथ उस पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की माँग की गयी साथ ही अजाक्स के नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा अजाक्स की प्रान्तीय सम्मेलन मे रविवार को अम्बेडकर मैदान मे मंच से दिये गये ब्राम्हण समाज की बहन बेटियों व बहुओं पर दूषित मानसिकता की साथ दिये गये बयान से आहत होकर ब्राम्हण समाज के सदस्यों द्वारा उस पर पुलिस मे आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देने के पश्चात् ब्राह्मण समाज से सभी सदस्य संतोष वर्मा के पुतले को घसीटकर थाना करेली से प्रेस परिषद बरमान चौराहा तक लेकर आये व पुतले का मुँह काला करते हुये सभी ने पुतला दहन किया. साथ ही प्रशासन से एफआईआर दर्ज ना किये जाने पर आगामी समय मे बृहद स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई करेली विप्र समाज द्वारा किये गये इस आन्दोलन के समर्थन में राजपूत समाज करणी सेना के तहसील अध्यक्ष एंव युवा उपस्थित रहे। ईएमएस / 27/11/2025