देहरादून (ईएमएस)। बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी के अध्यक्ष सेनि कर्नल विक्रम सिंह थापा ने कहा है कि 51वां खलंगा मेला-2025 का भव्य आयोजन 30 नवंबर को सागरताल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया जाएगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेले की शुरूआत से पूर्व 29 नवंबर को युद्ध स्मारक सहस्त्रधारा रोड में प्रातः 6.45 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण-सवंर्धन एवं स्वच्छता के संदेश का शुभारंभ प्रातः सात बजे खंलगा ब्रेवरी बाईकऐथन खंलगा बहादुरी साईकिल रैली से होगा। उन्होंने कहा कि यह रेली खंलगा युद्ध स्मारक कीर्ति स्तम्भ सागरताल, नालापानी में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.30 बजे चन्द्रायनी माता मंदिर, नालापानी में पूजन, हवन, कीर्तन और भण्डारा किया जाएगा। 30 नबम्बर को प्रातः 11 बजे से सागरताल, नालापानी में 51वां खलंगा मेला-2025 का भव्य आयोजन प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में 1814-16 में हुए खंलगा युद्ध के इतिहास का विस्तृत वर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊँनी लोकनृत्यों एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ, लजीज गोर्खाली व्यंजनों का स्टॉल गोर्खाली परिधानों, आभूषणों के स्टाल एवं लाटरी के लक्की ड्रा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/27 नवम्बर 2025