क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के गवर्नमेंट हाई स्कूल स्याहीमुड़ा में भुइयां इको क्लब ने छात्रों को पत्तियों की खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया। वर्षा ऋतु के बाद मैथ्स गार्डन की सफाई और पौधों की छंटाई से इकट्‌ठा की गई पत्तियों का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण की इस गतिविधि को सफलता पूर्वक संचालित किया गया। प्राचार्य डॉ. फरहाना अली ने बताया कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारे आसपास गिरने वाली पत्तियां प्राकृतिक संपदा हैं। इन्हें फेंकना या जलाना पर्यावरण को प्रदूषित करता है, जबकि इन्हीं पत्तियों से तैयार लीफ मोल्ड कम्पोस्ट मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में अमूल्य साबित होता है। विद्यालय परिसर को हरित रखने और छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने इस प्रकार की गतिविधियां आवश्यक है। छात्र न केवल विद्यालय में, बल्कि घर और समुदाय में भी ऐसी पर्यावरण मित्र पहल को आगे बढ़ाएं। उन्होंने छात्रों को कम्पोस्ट तैयार करने की विधि विस्तार से समझाई और स्वयं भी प्रक्रिया में शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों को पत्तियों को इकट्ठा कर परतों में व्यवस्थित रखना, उन्हें नम रखना, समय-समय पर पलटना और प्राकृतिक रूप से सड़कर तैयार होने वाले लीफ मोल्ड को गार्डन में उपयोग करने की विधि सिखाई। ईको क्लब प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। समय-समय पर छात्रों को कचरा प्रबंधन, पौधरोपण, संरक्षण गतिविधियों और जैविक खाद बनाने जैसे उपयोगी कौशल सिखाते हैं। 03 दिसंबर / मित्तल