क्षेत्रीय
04-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे जूनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप (बॉयज) हेतु कोरबा के उरगा स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 8 छात्रों का चयन किया गया हैं। आर्यन पब्लिक स्कूल उरगा के उप-प्राचार्य ए.के. सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा राज्य के समस्त जिलों में इंटर स्कूल कंपटीशन के माध्यम से प्रतियोगीयों का चयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा में आयोजित इंटर स्कूल कंपटीशन में कोरबा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें स्पोर्ट शिक्षक सुनील कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में आर्यन पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 8 छात्रों का चयन जूनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप (बॉयज) हेतु हुआ है। श्री सिंह ने बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु इतनी बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्रों का चयन आर्यन पब्लिक स्कूल उरगा के लिए गर्व का क्षण है। साथ ही यह विद्यालय की अपने विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके उत्कृष्ट सर्व समावेशी विकास करने के सामर्थ्य का स्पष्ट प्रमाण भी है। विद्यालय के चेयरमैन विशाल अग्रवाल, डायरेक्टर स्मिता अग्रवाल, प्राचार्य भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में समस्त चयनित छात्रों की सफलता व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।