भोपल(ईएमएस)। रनिंग ट्रेन में सफर के दौरान पैसे नहीं देने पर किन्नरों द्वारा मुसाफिर के साथ मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। जीआरपी भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सामानेरा जिला उज्जैन निवासी विशाल जाट (21) बीती 1दिसंबर को अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल कोच में सागर से उज्जैन का सफर कर रहा था। उसके दोस्त अरविंद, कृपाल और यश प्रजापति भी साथ थे। यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन सीहोर आने के पहले दो किन्नरों ने विशाल से पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर किन्नरों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में विशाल के गाल पर गंभीर चोट आई है। फरियादी ने उज्जैन पहुंचने पर जीआरपी थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। जीआरपी उज्जैन ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर मामला जीआरपी भोपाल ट्रांसफर कर दिया। असल कायमी कर जीआरपी आरोपी किन्नरों की तलाश कर रही है। जुनेद / 4 दिसंबर