भोपाल(ईएमएस)। भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में स्थित शारदा नगर नारियलखेड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से 72 साल के वृद्ध की मौत हो गई। बताया गया है कि वो रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट।में आ गए। आरपीएफकी टीम घायल को ट्रेन से संत हिरदाराम नगर लेकर पहुंची लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। गौतम नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दमोह निवासी नाथूराम अहिरवार (72) यहां अपने बेटे मुकेश अहिरवार के साथ शारदा नगर नारियल खेड़ा में किराए के कमरे में रहते थे। मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करता है। मंगलवार शाम पिता घर से सब्जी लेने का कहकर गए थे। इसके बाद उसे सूचना मिली कि पिता ट्रेन से टकरा गए हैं, उन्हें गंभीर हालात में आरपीएफ की टीम संत हिरदाराम नगर लेकर पहुंची है। वह संत हिरदाराम नगर पहुंचा वहां पता चला कि पिता की मौत हो चुकी है। पुलिस का अनुमान है, कि रेलवे ट्रेक पार करते समय नाथूराम गलती से ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है। जुनेद / 4 दिसंबर