क्षेत्रीय
04-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) द्वारा इंदौर क्षेत्र सहित प्रदेश के सबस्टेशनों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा में सुधार के लिए शुरू की गई रात्रिकालीन औचक निरीक्षण की पहल प्रभावी सिद्ध हो रही है। इस व्यवस्था से सबस्टेशनों पर तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों की कार्य के प्रति सजगता और अनुशासन का स्तर बढ़ा है, जिससे लापरवाही के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। इंदौर के अधीक्षण अभियंता जयेश चौपडा ने बताया कि पूर्व में ट्रांसफॉर्मरों से जुड़े संवेदनशील तांबे की स्ट्रिप चोरी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई यह पहल अब सुरक्षा को सुदृढ़ कर रही है। निरीक्षणों के दौरान, अधिकारी फोटो और वीडियो प्रमाण के साथ निरीक्षण विवरण विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करते हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है। तकनीकी दृष्टि से, रात के अंधेरे में किए जाने वाले यार्ड निरीक्षण से उपकरणों में संभावित सूक्ष्म खराबी का समय रहते पता चल जाता है, जिससे अचानक होने वाले ब्रेकडाउन को टाला जा सका है। यह प्रक्रिया मेंटेनेंस को बेहतर ढंग से नियोजित करने में भी मदद कर रही है। जूनियर इंजीनियर से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता तक सभी अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। एमपी ट्रांसको की इस पहल से पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की गुणवत्ता और स्थिरता मजबूत हुई है, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो रही है।