कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम हरदीबाजार क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई। उसका शव सडक पर लहूलुहान स्थिति में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं। घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार हरदीबाजार में हुए हादसे में 43 वर्षीय पवन श्रीवास नामक युवक की मृत्यु हो गई जो एक कपड़ा दुकान में काम करने के बाद घर लौट रहा था। बताया जा रहा हैं कि छिंदपुर निवासी युवक पवन को हरदीबाजार थाना से 50 मीटर आगे मोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कुछ देर के बाद इसकी जानकारी हुई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसके शव को मर्च्यूरी में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम आदि प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि बीएनएसएस के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया है। दुर्घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी से उस वाहन के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है, जिसकी वजह से दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे इलाके में हो चुके हैं जिनमें कई जिंदगियां समाप्त हो गई। स्थानीय लोगों की मांग है कि एसईसीएल के परियाजना क्षेत्र में हरदीबाजार का अधिग्रहण होने तक सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए।