क्षेत्रीय
04-Dec-2025
...


- सवा लाख का माल रखा था पर्स में - नागपुर में जीरो पर हुई थी कायमी भोपाल(ईएमएस)। भोपाल स्टेशन के आउटर पर खड़ी मदुराई सुपर फास्ट एक्सप्रेस के कोच नंबर 50 में सफर कर रही महिला के सिरहाने रखा बैग अज्ञात बदमाश खींचकर चम्पत हो गया। बैग में सोने की चेन, सोने की अंगूठी, कीमती घड़ी, मोबाइल फोन व नकदी समेत करीब सवा लाख का सामान रखा हुआ था। जीआरपी भोपाल ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मकमुदापुर कानपुर यूपी निवासी गीता मुकेश मिश्रा (50) घरेलू महिला हैं, और मदुराई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर 50 की बर्थ नंबर दो पर झांसी से नागपुर की यात्रा कर रही थी। सफर के दौरान वह अपना बैग सिरहाने रखकर सो गई थी। इस बीच भोपाल स्टेशन आने से पहले ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई। तभी एक बदमाश ने उनके सिरहाने रखा बैग खींचकर भाग गया। महिला ने नागपुर पहुंचकर जीआरपी नागपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जीआरपी नागपुर ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर डायरी जीआरपी भोपाल भेजी इसके बाद असल कायमी कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जुनेद / 4 दिसंबर